पराली प्रदूषण की फिर दस्तक, Delhi की Air Quality में गिरावट | Quint Hindi

2019-10-16 47

दिल्ली-एनसीआर से सटे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी किसानों के पराली जलाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. हालांकि अक्टूबर के पहले हफ्ते में पराली जलाने की घटनाएं पिछले साल की तुलना में कम दर्ज हुई हैं, लेकिन बावजूद इसके, पिछले कुछ दिनों में पंजाब और हरियाणा में इन घटनाओं के बढ़ने से दिल्ली एक बार फिर धुंध के घेरे में आ गई है. एक तरफ राज्य सरकारें किसानों से पराली न जलाने की अपील कर रही है, तो दूसरी तरफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सख्ती बरतते हुए राज्य सरकारों से जवाब मांग रही है. लेकिन नतीजा 'ढाक के तीन पात' जैसा ही नजर आ रहा है.